Breaking News

ऐश्वर्या ने नर्गिस का रोल निभाने के लिए मांगे दस करोड़ रूपये

कुछ दिन खबर थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन अब बड़े परदे पर नर्गिस दत्त की भूमिका में आ सकती हैं। उन्हें फिल्म रात और दिन ऑफर की गई है। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए ऐश ने मोटी रकम मांगी है।

ऐश्वर्या से डार्क थ्रिलर के लिए अप्रोच

ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में एक डार्क थ्रिलर के लिए अप्रोच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म 1967 में आई रात और दिन की कहानी होगी। सत्येन बोस निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप कुमार, नर्गिस दत्त और फिरोज खान ने बेहतरीन रोल निभाया था।

  • रात और दिन को भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है।
  • फिल्म में नर्गिस ने वरुणा नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया था।
  • जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसॉडर से ग्रसित होती है।
  • वो दिन में एक साधारण घरेलू महिला होती है और रात में कोलकाता की सड़कों पर निकल जाती है।
  • क्लबों में नाचती है और सुबह सब भूल जाती है।
  • नर्गिस दत्त को जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
  • ऐश को ये रोल प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर प्रोडक्शन की तरफ से दिया गया है।
  • सूत्रों के मुताबिक ऐश को रोल पसंद है और वो इस फिल्म में डबल रोल करने के लिए भी राजी हैं।
  • इसके लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए फीस की डिमांड की है।
  • जानकारी के मुताबिक ऐश को इस फिल्म की शूटिंग के लिए लंबा वक्त लगेगा।
  • इस कारण उन्हें मिलने वाले और ऑफर्स को ठुकराना भी पड़ेगा। ये
  • फिल्म नर्गिस को ट्रिब्यूट होगा ।
  • इसके लिए संजय दत्त से भी एक अहम् रोल के लिए बात की जा रही है।
  • ऐश इन दिनों फिल्म फन्ने खान की शूटिंग कर रही हैं।
  • फिल्म में वो एक इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका में नजर आएंगी।
  • उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी है।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...