Breaking News

संजय राउत पर अजित पवार ने बोला तीखा हमला, कही ये बड़ी बात

शिवसेना के उद्धव ठाकरे वाले गुट के नेता संजय राउत पर अजित पवार ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने संजय राउत का नाम लिए जाने पर कहा कि यह कौन हैं? बीते कुछ दिनों में यह पहला मौका है, जब अजित पवार ने संजय राउत पर हमला बोला है।

👉गुजरात में आम आदमी पार्टी के दो और पार्षद भाजपा में शामिल, केजरीवाल को लगा झटका

अजित पवार

संजय राउत की ओर से सफाई मांगे जाने के सवाल पर ही अजित पवार शुक्रवार को भड़क गए। पुणे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एनसीपी में ही हूं।

यही नहीं इस दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि संजय राउत तो अब भी आपके स्पष्टीकरण की बात करते हुए सवाल उठा रहे हैं। इस पर अजित पवार ने कहा कि मैं संजय राउत को नहीं जानता, कौन हैं यह? एनसीपी नेता ने कहा कि जब मैं उनका नाम नहीं लेता हूं तो फिर वे हमारा नाम क्यों लेते हैं। इस तरह अजित पवार ने संजय राउत के सवालों पर तीखा जवाब दिया।

दरअसल बीते कुछ दिनों से अजित पवार के एनसीपी छोड़ने की चर्चाएं रही हैं। इसे लेकर अजित पवार ने बुधवार को सफाई भी दी थी और कहा था कि मैं मरते दम तक एनसीपी में रहूंगा। हालांकि इस पर संजय राउत ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि अजित पवार को अपना पक्ष रखना चाहिए।

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका में धूमधाम से मनाया गया पोंगल 

जाफना। श्रीलंका के जाफना स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने पोंगल पर्व धूमधाम से मनाया। ...