लखनऊ। सिविल सर्विसेज इंस्टिट्यूट क्लब, लखनऊ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारियों व आकांक्षा समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मिशन निदेशक कौशल विकास आन्द्रा वामसी द्वारा आकांक्षा समिति के सदस्यों को मिशन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित की गई सीनियर कैडर कोर्स-02 की सेरेमोनियल परेड
तदोपरान्त आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष मीरा मिश्रा ने उनकी संस्था द्वारा मिशन को सहयोग प्रदान करने की सम्भावनाओं पर अपने विचार रखे।चर्चा के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार आकांक्षा समिति द्वारा कौशल विकास मिशन के युवाओं के मोबिलाईजेशन, उनके मध्य जागरूकता का विस्तार करने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही जनपद स्तर पर वर्तमान परिदृश्य के अनुसार आकांक्षा समिति के सदस्यों के माध्यम से पात्र युवाओं की काउंसिलिंग भी की जाएगी।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों की मदद के लिए 44वीं पेंशन अदालत का आयोजन
सम्यक चर्चा उपरान्त दोनों पक्षों के मध्य विभिन्न बिन्दुओं पर सहमति हुई। अन्त में दोनों पक्षों द्वारा औपचारिक रूप से अनुबन्ध पर हस्ताक्षर करने के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
ल
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी