Breaking News

आकांक्षा समिति के मसाला-मठरी केंद्र पर प्रदेश अध्यक्षा का निरीक्षण, महिलाओं को साड़ी और बोनस का किया वितरण

लखनऊ। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा मीरा मिश्रा ने आकांक्षा समिति के बटलर पैलेस में संचालित मसाला-मठरी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने, मसाला-मठरी केन्द्र में उत्पादित खाद्य उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और इन खाद्य उत्पादों में अपनायी जाने वाली गुणवत्ता, शुद्धता और स्वच्छता की तारीफ़ करते हुए कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौक़े पर, अध्यक्षा मीरा ने मसाला-मठरी केन्द्र में कार्यरत कार्यकत्रियों को होली की शुभकामनायें दीं, साथ ही, बोनस और साड़ी का वितरण भी किया। इसके अतिरिक्त उनके पारिश्रमिक में मासिक वेतन-वृद्धि की घोषणा भी की। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

इस अवसर पर आकांक्षा समिति की सदस्या ऊषा शर्मा, डॉ0 तुलिका चन्द्रा, मधु गुप्ता, प्रियंका और श्वेता सहित, अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...