Breaking News

इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई व कहा ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट को सोमवार को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं.

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफ्ताली बेनेट को इजराइल के नए प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जैसा कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों को 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम दोनों मिलकर दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करेंगे और मिलकर काम करेंगे।

इजरायली संसद ‘नेसेट’ ने कई वर्षाें की राजनीतिक अस्थिरता के बाद बेंजामिन नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है।

नयी सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं. नयी सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है. इनमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक पार्टी भी है.

 

About News Room lko

Check Also

स्कूल में आग लगने से झुलसीं दो टीचर्स, एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव की आशंका

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने बुधवार को विभिन्न विभागों में कम से कम 552 रिक्तियां ...