बिधूना/औरैया। कस्बे के किशनी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस जयंती समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक मोहित भदौरिया ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने देश को ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी से मुक्त कराने के लिए अंग्रेजों का मुकाबला करते हुए अपना बलिदान तक दे दिया ऐसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के लिए हमेशा समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक मोहित नारायण, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शंकर, हरीओम सेंगर, अमन कुमार, हनी कुमार आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर