Breaking News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीरता और पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती मनाई

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आज पूरे प्रदेश में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की 483वीं जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर लखनऊ के हुसैन गंज स्थित महाराणा की प्रतिमा पर संगठन और समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके महाराणा के शौर्य और पराक्रम को याद किया गया।

महाराणा प्रताप

कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी जाति के नहीं, पूरे देश के संपूर्ण राष्ट्र के गौरव और धरोहर हैं।इस धरोहर पर हमें सदैव गर्व रहेगा।

महाराणा प्रताप

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा प्रदेश महामंत्री यूपी सिंह, एके सिंह ,महेंद्र सिंह, राममूर्ति सिंह, धनंजय सिंह राणा, प्रेम प्रकाश सिंह, रणवीर सिंह, राम नायक सिंह, शिव कुमार सिंह तोमर, हरिशंकर सिंह, प्रभात सिंह, पूजा सिंह, राम सिंह भदोरिया, सत्येंद्र सिंह भदोरिया, रवि प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनीष सिंह, अरिदमन सिंह, मंजू सिंह, अमित राजपूत, लवलेश सिंह, सुशील सिंह बच्चा, यशपाल सिंह, प्रांजल ठाकुर, भानु प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, शुभम सिंह सेंगर, प्रेमलता सिंह, राज बहादुर सिंह, कमलेश कुमार सिंह, विश्वेश्वरैया सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...