Breaking News

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए अखिलेश-डिम्पल ने किया हवन-पूजन

दिवंगत सपा संरक्षक स्व. मुलायम सिंह यादव का निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके गांव इटावा किया गया। इस दौरान लाखो की तादात में लोग अंतिम दर्शन के लिए आए।सैफई में आयोजित शांति पाठ के हवन पूजन के लिए अयोध्या, वाराणसी से ब्राह्मणों को बुलाया गया है, जो वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवा रहे हैं.

आज 13 दिन के बाद इटावा के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में सपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यलय में स्व. मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए हवन- पूजा कर रहे हैं।कार्यक्रम स्थल पर नेताओं की भीड़ लगी है. हर कोई ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि दे रहा है और आत्मा की शांति के लिए पाठ कर रहा है.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार में अब कलह भी खत्म हो चुका है और सब एक साथ काम करने की बात कह रहे हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजवीर यादव, प्रदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया आदि मौजूद रहें।बताया गया है कि जहां मुलायम सिंह यादव ने शुरुआती दिनों में अखाड़े में कुश्तियां लड़ीं और पहचान बनाई, उसी मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

About News Room lko

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...