Breaking News

अखिलेश यादव ने मेरठ के बाद बागपत में बदला प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा को दिया टिकट

मेरठ-हापुड़ लोकसभा से एडवोकेट भानु प्रताप का टिकट बदलने के बाद सपा ने बागपत में नामांकन खत्म होने से एक दिन पहले प्रत्याशी बदल दिया है। यहां अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। अखिलेश यादव के यहां सुबह से कई टिकटों को लेकर बैठक चल रही थी। अब बागपत लोकसभा सीट से अमरपाल शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं। भाजपा के राजकुमार सांगवान से उनका मुकाबला रहेगा।

स्टार्टअप के फाउंडर्स ने ‘ठठेरा’ की याद दिलाकर हासिल की ऑल शॉर्क डील, मिला इतने करोड़ का निवेश

अखिलेश यादव ने मेरठ के बाद बागपत में बदला प्रत्याशी, अमरपाल शर्मा को दिया टिकट

सपा ने पहले जाट बिरादरी से अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद अमरपाल शर्मा ने भी दावेदारी कर दी तो जातीय समीकरण और ब्राह्मण वोटर्स को देखते हुए अखिलेश यादव ने अमरपाल को तैयारी करने की बात कहते हुए भेज दिया था।

‘अफगानिस्तान में आतंकवाद का नेटवर्क चिंता का विषय’, सुरक्षा परिषदों के सचिवों की बैठक में बोले अजीत डोभाल

पिछले दो दिन से सिम्बल लेने को लेकर खींचतान चल रही थी और मनोज व अमरपाल शर्मा दोनों ने लखनऊ में डेरा डाले हुए थे। अब नामांकन का केवल एक दिन बाकी रहने से पहले अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वो सिंबल लेकर आते ही नामांकन करेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

कैंसर से लड़ाई के बीच किंग चार्ल्स की नई तस्वीर आई सामने, शाही सैन्य पोशाक में दिखे ब्रिटेन के राजा

कैंसर से जूझ रहे ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की नई तस्वीर सामने आई है। ब्रिटेन ...