लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP Chief And former CM Akhilesh Yadav) ने अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) की बहादुर बच्ची अनन्या यादव (Brave Girl Ananya Yadav) को सम्मानित (Honored) किया। बताते चलें कि बच्ची अनन्या बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के बीच अपनी किताबें लेकर भाग रही थी। इसका वीडियो वायलर हुआ, जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी संज्ञान लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अनन्या को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पीड़ित प्रेमलता का वीडियो और पीड़ित सुनीता शुक्ला की बेटी का वीडियो दिखाया। उन्होंने बिछिया देवी का भी वीडियो दिखाया जिसकी खड़ी फसल को जुतवा दिया गया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने महिला उत्पीड़न को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार से बच्ची अनन्या को और उसके परिवार को जीरो पावर्टी योजना से जोड़ने और उसके गांव में के सभी गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है।
पूर्व सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की बात कहने वाले भाजपा के लोग ही अब न्याय मांग रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से मैं पूछना चाहता हूं कि हम लोग 80 में आते हैं कि 20 में? लेकिन अब ये मामला अस्सी बीस का नहीं है ये मामला नब्बे दस का है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में न तो निवेश ला पाए और न ही रोजगार दे पाए, ऊपर से मित्र ने टैरिफ अलग से लगा दिया।
सपा प्रमुख ने कहा कि देश घाटे में जा रहा है। लोग अपना पैसा निकाल रहे हैं। इसलिए ये सरकार कम्युनल रास्ता निकाल रही है ताकि महंगाई और घाटे के अलावा अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से सबसे ज्यादा युवा सेना में जाते थे लेकिन अग्निबीर योजना जलाकर यहां के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया।