समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके हैं लेकिन दिल में एक कसक है। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में वह अपना इलाज करा रहे हैं।देर रात सांस में तकलीफ होने पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला खां उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार सुबह पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। इससे पहले अखिलेश यादव और आजम खां के बीच तल्खी व मनमुटाव के कयास लगाए जा रहे थे।आजम खां के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया कि मुझे उनसे नाराज होने का न हक है और न ही इसकी वजह है। दरअसल, आजम जब जेल में थे तो ऐसी खबरें आई थीं कि वह और उनका परिवार अखिलेश यादव से नाराज चल रहा है। वह जेल से रिहा हुए तो चाचा शिवपाल मिलने पहुंचे थे लेकिन अखिलेश ने ट्वीट से काम चलाया। इस पर कई तरह की बातें कही गई थीं।