Breaking News

एकेटीयू और टी हब हैदराबाद मिलकर नवाचार और उद्यमिता को देंगे बढ़ावा

एकेटीयू और टी हब हैदराबाद मिलकर नवाचार और उद्यमिता को देंगे बढ़ावा

• एकेटीयू के इनोवेशन हब और टी हब के बीच हुआ एमओयू, 40 सदस्यों का दल तीन दिनों तक टी हब में ले रहा प्रशिक्षण

लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और हैदराबाद स्थित टी हब मिलकर प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप को नयी दिशा देंगे। इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए टी हब देश का जाना माना संस्थान है। यहां के विशेषज्ञ एकेटीयू के साथ मिलकर छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए तैयार करेंगे।

50 लाख और मारपीट का बदला लेने को की गई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मलेशिया में बैठकर रची साजिश

कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में शुक्रवार को टी हब हैदराबाद में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी केशव सिंह एवं टी हब के सीईओ सुजीत जागीरदार ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने से इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र को काफी फायदा होगा। इसी क्रम में सही तरीके से कार्य करने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 40 नये स्थापित प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

यह कार्यशाला 9 से 11 जनवरी तक हैदराबाद के टी हब में दी जा रही है। जिसमें इनोवेशन हब की टीम के साथ 40 प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों शामिल हैं। टीम को टी हब के विशेषज्ञ स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के टिप्स दे रहे हैं। इन्क्युबेशन सेंटर किस तरह नये आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में मदद करेगा इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इस प्रोग्राम के दौरान, प्रतिभागियों को इन्क्यूबेशन स्थापित करने, संचालन, ऑनबोर्डिंग, मेंटरिंग और अन्य प्रमुख पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के एसोसिएट डीन, डॉ अनुज कुमार शर्मा, लेखाधिकारी यामिनी जैन, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

बेटे के गले में पदक देख मां के छलके खुशी के आंसू, पढ़ें होनहार अनु के संघर्ष से सफलता की कहानी

देहरादून:  उत्तराखंड के अनु कुमार ने राष्ट्रीय खेलों में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक ...