Breaking News

एकेटीयू राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए करायेगा काउंसलिंग

• सभी राज्य विश्वविद्यालयों को काउंसलिंग कराने के लिए जारी किया पत्र

• काउंसलिंग के लिए इच्छुक विश्वविद्यालयों को सीटों की संख्या, सीट मैट्रिक्स सहित अन्य जानकारी करानी होगी उपलब्ध

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की काउंसलिंग करा रहा है। विश्वविद्यालय इस बार भी केंद्रीय प्रवेश समिति के आदेश पर पिछले सालों की तरह राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट और फॉर्मेसी की भी काउंसलिंग करायेगा।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

इसके लिए कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देश पर कुलसचिव रीना सिंह ने राज्य विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है। काउंसलिंग के लिए इच्छुक विश्वविद्यालयों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या सीट मैट्रिक्स के साथ पाठ्यक्रमों का नाम, सत्र 2024-25 के लिए कुल स्वीकृत प्रवेश क्षमता, यूपीटीएसी 2024 के माध्यम से प्रवेश दिये जाने वाली सीटों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, पाठ्यक्रमों से संबंधित प्राधिकरण से अनुमोदन की स्थिति की जानकारी 25 मई तक हार्ड कॉपी और ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करानी होगी।

इसके अलावा वाट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी। जिससे कि काउंसलिंग प्रक्रिया समय से करायी जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...