फिल्म की शूटिंग के दौरान गोली चलने से हुई सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स के मौत के मामले में अभिनेता एलेक बाल्डविन ने फिर से अपनी बात रखी है।
एलेक ने कहा कि उन्होंने ट्रिगर ही नहीं दबाया था जिस घटना में हलिना की मौत हुई और निर्देशक जोएल डिसूजा घायल हो गए।एक इंटरव्यू में बाल्डविन ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी नहीं मालूम है कि रस्ट फिल्म के सेट पर आखिर असली बुलेट आई कहां से।
इस मामले में फिल्म के क्रू मेंबर ने एलेक बाल्डविन पर मुकदमा दायर किया था। यह मुकदमा सहायक निदेशक डेव हॉल और हैन्ना गुटिरेज रीड के लिए भी दायर किया गया। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक फिल्म के सेट से एक चीफ इलेक्ट्रीशियन ने यह लापरवाही का मुकदमा दायर किया।इस बात की जांच की जा रही है कि क्या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी, उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं। हॉलीवुड के ज्यादातर निर्देशक अपनी फिल्म में किसी सीन को शूट करने के लिए असली सामान को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.