Breaking News

बॉक्स ऑफिस पर होगी आलिया और प्रभास की टक्कर, राधे श्याम का मुकाबला गंगूबाई से

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन (24 फरवरी) के मौके पर अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट भी घोषित कर डाली। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कुछ लोगों के लिए यह खबर इसलिए चौंकाने वाली रही क्योंकि वैलेंटाइन डे के दिन प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ को भी इसी दिन रिलीज करने की घोषणा की गई।

भंसाली यह बात जानते थे कि प्रभास की फिल्म भी 30 जुलाई को ही रिलीज हो रही है, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म को भी इसके आगे प्रदर्शित करने का प्लान बना लिया।

प्रभास की मूवी बड़े बजट की है। इसमें प्रभास जैसा नामी सितारा है। क्या आलिया की फिल्म को इससे नुकसान नहीं होगा?

कहने वाले कह रहे हैं कि दोनों ही फिल्म के विषय और दर्शक वर्ग अलग-अलग हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों को खास एक-दूसरे से खास नुकसान नहीं होगा। वैसे भी रिलीज डेट की मारामारी है और ऐसे कई शुक्रवार हैं जब दो बड़ी फिल्में साथ रिलीज हो रही हैं।

About Ankit Singh

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...