Breaking News

सीधा हुआ बेतवा

नौसेना के पलटे युद्धपोत आईएनएस बेतवा को सीधा कर लिया गया है। यह युद्धपोत दिसंबर में ड्राई डॉक से समुद्र में उतारते समय युद्धपोत पलट गया था। इस हादसे में दो नौसैनिकों की मौत हो गई थी और 14 घायल हो गए थे। माना जाता है कि ऐसा हादसा नौसेना के इतिहास में पहली बार हुआ ।
इस हादसे के बाद बोर्ड ऑफ इन्क्वॉयरी बिठा दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। करीब 3850 टन का युद्धपोत आईएनएस बेतवा 2004 में वायुसेना में शामिल हुआ था, तब इसकी लागत 600 करोड़ रुपये बताई गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बढ़ी तकरार, विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे टीएमसी विधायक

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तकरार बढ़ती जा रही ...