Breaking News

अयोध्या चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रध्दालुओं के लिए सभी सुविधाएं रहे उपलब्ध- वेद गुप्ता

• जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ नगर विधायक ने किया परिक्रमा पथों का निरीक्षण

अयोध्या। चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं यथावत मौजूद रहे ताकि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा पथ पर परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े। उक्त बातें 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के समय नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

अयोध्या चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रध्दालुओं के लिए सभी सुविधाएं रहे उपलब्ध- वेद गुप्ता

उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से अयोध्या की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है। हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है। उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना-जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।

Please watch this video also 

उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदाई संस्था व जल निगम को सभी कार्यों के साथ पथ पर गिट्टी बालू डाल कर रोलर चला परिक्रमा पथ को सुगम सरल बनाने के साथ 7 नवंबर तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी।

एनएसई ने नए मोबाइल एप और बहुभाषी वेबसाइट की शुरुआत की, निवेशकों की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए फैसला

प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना की वजह से उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिया।

अयोध्या चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रध्दालुओं के लिए सभी सुविधाएं रहे उपलब्ध- वेद गुप्ता

अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया,उन्होंने सभी तैयारियां परिक्रमा के कुछ दिन पूर्व ही पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसडीएम सदर विकास दूबे, पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा, पीडब्ल्यूडी सीडी3 के एक्सियन सत्यपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...