Breaking News

सभी राजनीतिक दल तत्काल करे “सवर्ण मोर्चे” का गठन : गजेंद्र त्रिपाठी

लखनऊ। सवर्णों की राजनीतिक पार्टियों में हो रही हिस्सेदारी की अनदेखी पर गंभीर चिंता जताते हुए सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन ने देश की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों के नाम एक पत्र जारी किया है।

फाउंडेशन द्वारा जिन प्रमुख राजनीतिक पार्टी को सवर्ण मोर्चा के गठन की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी, शिव सेना, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के साथ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी शामिल है।

सवर्ण मोर्चे के गठन जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर गंभीर, सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को पत्र के माध्यम से अपनी पार्टी में तत्काल सवर्ण मोर्चे के गठन की मांग की हैं। गजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (बिहार) में सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया है जो एक सराहनीय कार्य है।

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...