Breaking News

चंदन के ऑयल से आपकी स्किन व बालों को मिलेंगे यह सभी फायदे

चंदन का प्रयोग सालों से स्कीन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है आज भी चन्दन को हम कई कामों में लेते हैं इसका प्रयोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी खूब किया जाता है इसकी खुशबू हर किसी को प्रभावित करती है यह स्कीन  बालों को प्राकृतिक रूप से निखारने का कार्य करता है वहीं चेहरे के लिए भी ये बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है चंदन में कई ऐसे नेचुरल गुण उपस्थित होते हैं, जो स्कीन के रंग को साफ करते हैं आपको बता दें, चन्दन का ऑयल भी बहुत ज्यादा लाभकारी होता है चंदन का ऑयल भी चेहरे  बालों के लिए फायदेमंद है जानें, चंदन का ऑयल बालों  स्कीन की खूबसूरती बढ़ाने में कैसे आपकी मदद करता है आज हम बताने जा रहे हैं चन्दन के ऑयल के फायदे

1 चंदन के ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण उपस्थित होते हैं, जो आपकी स्कीन को इंफेक्शन से बचाए रखने का कार्य करते हैं इसमें उपस्थित सूदिंग गुण स्कीन की जलन को दूर करते हैं चंदन के ऑयल को रात में चेहरे पर लगाकर सोएं  प्रातः काल चेहरा माइल्ड सोप से साफ कर लें स्किन सॉफ्ट  ग्लोइंग नजर आएगी

2 प्राकृतिक रूप से कोशिकाओं के पुनर्निमाण में मदद करता है चंदन का तेल यदि आप साइन ऑफ एजिंग  झुर्रियों की समस्या से परेशान हैं, तो इन समस्याओं को भी देर करता है यह तेल

3 एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुणों के कारण मुंहासों को कम करता है चेहरे पर सूजन, मुंहासों के दर्द से छुटकारा दिलाता है स्कीन को साफ करता है चंदन के ऑयल में थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी डालें इसे सारे चेहरे पर फेस फैक की तरह लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें मुंहासे होने की समस्या कम हो जाएगी

4 जब आप बालों को शैंपू करती हैं, तो उसके बाद चंदन के ऑयल को एक मग पानी में मिलाएं इससे सिर को धो लें बालों की कंडीशनिंग होती है

5 बाल ड्राई हैं, तो इन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए चंदन के ऑयल में थोड़ा सा जोजोबा तेल मिलाएं इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं प्रातः काल शैंपू कर लें बालों को पोषण मिलेगा  बाल खुशबूदार रहेंगे

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...