Breaking News

पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी- रणजीत यादव

अयोध्या। जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के गैस गोदाम के सामने एक पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।

नवयुग में आयोजित हुआ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी- रणजीत यादव

जिस स्ट्रेन के कारण घोषित हुआ ‘आपातकाल’ वही अब भारत में भी आया सामने, जानिए इससे कितना खतरा

खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रचलित दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी।

Please also watch this video

इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने, पानी डालने में कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय, पार्षद अखिलेश पांडेय, पुलिस ऑफिस में नियुक्त बलराम व राजेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार ने अपना सहयोग दिया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

दव्या खोसला ने ‘सावी’ और आलिया की ‘जिगरा’ के बीच समानताओं पर कहा- हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है

अभिनेत्री दिव्या खोसला (Davya Khosla) ने अपनी जेलब्रेक थ्रिलर ‘सावी’ (Savi) और आलिया भट्ट अभिनीत ...