लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा महाविद्यालय में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर का प्रारंभ लक्ष्य जीत के गायन के साथ हुआ।
टीएमयू : स्टुडेंट्स सपनों को करें विजुएलाइज
प्रथम सत्र में चारों इकाईयों की सभी कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ मनीषा बड़ौनियां, चंदन मौर्या एवं चारों इकाइयों की सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी। छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाते हुए महाविद्यालय के संपूर्ण प्रांगण की सफाई की तथा महाविद्यालय के बाहर आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। प्रांगण में स्थित खेल का मैदान, प्रार्थना सभा स्थल, पार्किंग स्थल इत्यादि को छात्राओं ने साफ किया।
Please also watch this video
भोजन अवकाश की पश्चात शिविर के द्वितीय सत्र का आरंभ हुआ। सत्र में छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा विषय से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया एवं स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का निर्णय राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीताली रस्तोगी एवं बीएड विभाग की डॉ सरिता कन्नौजिया द्वारा लिया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है….
पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार- मुस्कान मिश्रा (बीए प्रथम सेमेस्टर)
द्वितीय पुरस्कार- स्नेहा दीक्षित (बीए तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय पुरस्कार- खुशी (बीए प्रथम सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार- वैष्णवी पाठक (बीए प्रथम सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार- जिज्ञासा तिवारी (बीए तृतीय सेमेस्टर)
स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार- वैष्णवी पाठक (बीए प्रथम सेमेस्टर)
द्वितीय पुरस्कार- रागिनी कन्नौजिया (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय पुरस्कार- नरगिस बानो (बीए प्रथम सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार- शिवानी शर्मा (बीएससी तृतीय सेमेस्टर)
सांत्वना पुरस्कार- शांभवी गुप्ता (प्रथम सेमेस्टर)
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को पोस्टर एवं स्लोगन बनाने के लिए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक रहने के लिए अभिप्रेरित किया। द्वितीय एक दिवसीय शिविर का समापन वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ।