लखनऊ. राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मार्च 2019 में 20 मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।यात्रियों की सुविधा के लिए इस लाइन पर चार मिनट में मेट्रो ट्रेन मिलेगी। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक 20 मेट्रो ट्रेन चलेंगी। इस लाइन पर ज्यादा ट्रेनें होने से यात्रियों को हर स्टेशन पर अधिकतम चार मिनट ही इंतजार करना पड़ेगा। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसका खाका भी तैयार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो ट्रेन का काम इस लाइन पर काफी तेजी से चल रहा है। अमौसी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के करीब 23 किलोमीटर लंबे रूट पर अब काम काफी आगे बढ़ चुका है। इसमें से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक के हिस्से के करीब 8.30 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है जिस पर मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। बाकी हिस्से पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने के लिए काफी तेजी से काम हो रहा है। एयरपोर्ट तथा अमौसी स्टेशन भी वर्ष 2019 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इसमें अमौसी मेट्रो स्टेशन का काम सबसे एडवांस स्टेज पर है। इस स्टेशन का काम इसी वर्ष तैयार हो जायेगा। इसके बाद मेट्रो का फेरा चारबाग से अमौसी तक हो जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट तक मेट्रो मार्च 2019 तक ही पहुंचेगी। इसी तरह चारबाग से हजरतगंज के बीच भूमिगत स्टेशन बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। इसमें बापू भवन से हजरतगंज तक सुरंग बनाई जा चुकी है। अब हुसैनगंज से बापू भवन तक सुरंग की खुदाई होनी है। अगस्त तक यहां भी सुरंग खोदने का काम शुरू हो जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशी पुलिया तक मेट्रो ओवरहेड चलेगी।