Breaking News

Amazing skill : पेंटिंग और अन्य क्षमताओं का प्रदर्शन

लखनऊ। सरल केयर फाउंडेशन की लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में 61वें दिन सभी ने अपनी बनाई चीजों का प्रदर्शन किया। इसमे कर्फ्ट कला का प्रयोग सबसे अधिक था। पेंटिग और दूसरी योग्यताओ को भी दिखाया।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “22 मई को “एक्टिविटी एडमिन” की जिम्मेदारी अनुपम बाछिल ने निभाई। जो खुद भी बेहद टैलेंटेड है। अनुपम ने बहुत अच्छे से सभी को प्रोत्साहित किया।”

सरल केयर फाउंडेशन ने 22 मार्च 2020 ऑन लाइन एक्टिविटी की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने का था । इसके जरिये लोग अपने घरो में रहने के बाद भी एक्टिविटी को पूरा करने में व्यस्त रहते थे। ऑन लाइन एक्टिविटी में शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन और सामाजिक संदेशो के टॉपिक लिए जाते थे।

सरल केयर एक्टिविटी में लोगों ने अपने हाथ से बनाई चीजों को दिखाया। इनमें अनुपम बाछिल, रेनू अग्रवाल, रचना अग्रवाल, शिखा सूरी, सुधा चौधरी, इरा मजूमदार, नीरजा शुक्ला, अमिता अवस्थी, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव, राखी लखन, ऋषि श्रीवास्तव, शताक्षी सिंह, पुनीता भटनागर, शक्ति बाजपेई, इंद्रिका त्यागी, रागिनी श्रीवास्तव, वर्षा साहू, परणिका श्रीवास्तव, अमिता सिंह, मनमीत कौर, वैष्णवी राठी, दीप्ति जेटली, सक्षम तिवारी, रानू सिंह, शिखा उपाध्याय, दिशा बाजपेई, श्रद्धा बाजपेई, अनीता शर्मा, मधु कीर्ति शर्मिला सिंह, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, चेतना पांडे, रागिनी दीक्षित, हेमलता त्रिपाठी,

सुप्रिया सक्सेना, अर्चना गोस्वामी, अलका सहाय, शैलवी वर्मा, मंजूलिका अस्थाना, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, डॉक्टर स्नेहिल पांडये, सरुपा तिवारी, सुरभि तिवारी, मधु सुभाष, पारुल कपूर, रश्मि मेहरोत्रा, नूपुर सिंह, मेघा जलोटा, नेहा सिंह, रितु गुप्ता, दीप्ति मित्तल, ललिता प्रदीप, निधि कोहली, अनुष्का कपूर, अद्वित, रीता सिंह पटेल, रीता सिंह, प्रीशा राणा, मृदुल विभा, रुचि रास्तोगी, मधुरिमा बाजपेई, अंतरा श्रीवास्तव, संगीता सिंह, नेहा सिंह, पूजा टंडन, मनीषा श्रीवास्तव, ज्योत्सना दुबे और रेहाना परवीन, संगीता रास्तोगी , डॉक्टर रंजना वर्मा प्रमुख रहे।

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...