Breaking News

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना पड़ा भारी, सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

औरैया। जनपद के फफूंद इलाके में सात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिस कर्मियों को फटकार लगते हुए उनके विरुद्ध रपट लिखने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सुनीति आज सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए निकलीं थीं। इस दौरान दोपहर में वह बाबरपुर रोड़ की तरफ से अचानक फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पर पहुंची जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा समेत छह पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते और एक दुकान के अंदर बैठे पाया।

पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाह और दुकान के अंदर बैठा देख पुलिस अधीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान वहां पहुंचे थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिह को ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की रपट लिखने का आदेश दिया, साथ ही ड्यूटी समय पुलिस कर्मियों को समय समय पर चैक करने के लिए निर्देश भी दिए। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि एक दरोगा व छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रपट लिखी गई है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...