Breaking News

ऐमजॉन ने लांच की ऑनलाइन फार्मेसी सर्विस, बेंगलुरू से शुरूआत

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने अब भारत में ऑनलाइन मेडिसिन सेग्मेंट उतरते हुये ऐमजॉन फार्मेसी लांच कर दी है. कंपनी की योजना है कि शुरुआती दौर में इस सेवा को पायलट प्रोजेक्ट की तरह चलाया जाएगा और इसकी शुरुआत के लिए कंपनी बेंगलुरु को चुना है, जिसे आने वाले वक्त में देश के बाकी शहरों में भी लांच किया जाएगा.

कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन मेडिसिन के बाजार में काफी तेजी देखी गई है. लोग ऑनलाइन कंसल्टेशन ले रहे हैं, ट्रीटमेंट को लेकर भी ऑनलाइन सलाह ली जा रही है. मेडिकल टेस्ट और दवाओं के लिए भी लोग ऑनलाइन माध्याम को ही तरजीह से रहे हैं.

इस संबंध में ऐमजॉन के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अपने सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अभी हम बेंगलुरु में ऐमजॉन फार्मेसी लांच कर रहे हैं, जिससे ग्राहक प्रिस्क्रिप्शन आधारित दवाओं को घर बैठे ही ऑर्डर कर सकें.

इस सर्विस के तहत उन्हें दवाएं, बेसिक हेल्थ डिवाइसेज और आयुर्वेद मेडिकेशन सर्टिफाइड सेलर्स के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. कोरोना काल में यह सेवा ग्राहकों के लिए बेहद मददगार होगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...