विवादित हो गए वेब सीरीज तांडव (Tandav) को स्टीम करने वाली अमेजन प्राइम ने मामले में पहली बार माफीनामा जारी किया है। मीडिया हाउसेज को भेजे गए इस माफीनामे में अमेजन ने कहा है- हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। जो आपत्तिजनक हिस्सा था उसे हटा दिया गया है।
तांडव को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो गया था। तांडव का विवाद अभी कोर्ट में लंबित है। मामले में लखनऊ में अमेजन की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर्णा को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। पूरे मामले में पहली बार अमेजन ने माफीनामा जारी किया है।
गौरतलब है कि अमेजन प्राइम वीडियो पर तांडव इसी साल 15 जनवरी को स्ट्रीम की गयी थी। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, अनूप सोनी, कुमुद मिश्रा और गौहर खान मुख्य किरदारों में है। गौरव सोलंकी ने इसे लिखा है और निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है।