Breaking News

कैब के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने लखनऊ पहुंचे अमित शाह, विपक्षी दलों पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरकिता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई इस रैली में शाह ने विपक्ष पर खूब हमला बोला. शाह ने कहा कि जब करोड़ों लोग मार दिए गए तब ये लोग कहां थे. जब कश्मीर से 5 लाख कश्मीरी पंडित भगाए गए तब ये लोग कहां थे. आज ये लोग देश के लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.

अमित शाह70 साल से पीड़ित लोगों को मोदी जी ने जीवन का नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है. जिसको विरोध करना है कर ले , सिटिजन अमेंडमेंट बिल वापस नहीं होगा. इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है. मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो.

अमित शाह ने कहा CAA के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है कि सीएए के कारण मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी. मैं ममता दी, राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि जिसमें भी हिम्मत है आकर चर्चा कर ले. मैं इसके लिए तैयार हूं. देश में भ्रम फैलाया जा रहा, दंगे कराए जा रहे हैं. इस बिल के अंदर किसी के भी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है.

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...