Breaking News

जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच चलेगी अमृत कलश यात्रा स्पेशल रेलगाड़ी

नई दिल्ली। रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है।

04046/04045 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

04046 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 28 अक्टूबर को जम्मू तवी से रात्रि 08:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04045 नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 1 नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 09:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 06:10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे लुधियाना तथा अम्बाला कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) के बीच नियमानुसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच चलेगी अमृत कलश यात्रा स्पेशल रेलगाड़ी

04033/04034 नई दिल्ली- शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर)-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

04033 नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10:55 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन पहुंचेगी।

👉दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व पर रेलवे प्रशासन करेगा कुछ विशेष गाड़ियों का संचलन

वापसी दिशा में 04034 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01 नवम्बर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...