जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट जारी है और इसी के तहत गुरुवार को सुरक्षाबलों ने Anantnag अनंतनाग के बिजबहेरा में दो आतंकियों को मार गिराया है। यहां सुबह हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
‘The Red Land’ में दिखेंगे पुलिस के असली ‘सिंघम’
Anantnag के बिजबहेरा टाउन के
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को अनंतनाग Anantnag के बिजबहेरा टाउन के बंगंदर मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने सर्च ऑपेशन चलाया और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इसके बाद काफी देर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और हथियार के अलावा गोला-बारूद बरामद किए।
सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बुधवार को वादी में 2019 में अब तक 69 आतंकियों के मारे जाने का दावा करते हुए कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क लगभग तबाह हो चुका है। कश्मीर में इस समय कोई आतंकी कमांडर जैश की कमान संभालने के लिए सामने नहीं आ रहा है। आतंकवाद के समूल नाश तक आतंकरोधी अभियान जारी रखने का यकीन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देंगे।