Breaking News

बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही एनिमल की रफ्तार, जानें दूसरे मंगलवार की कमाई और कुल कलेक्शन

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल वाहवाही लूट रही है। फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में मोटी कमाई की और अब वीकडेज में भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है।

इस रिपोर्ट में बताते हैं कि फिल्म ने दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया और कुल कमाई कितनी हो गई है।

कितना हुआ एनिमल का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 445.12 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 458.12 करोड़ रुपये हो गई है।

पहला दिन: 63.8 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 66.27 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 43.96 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 37.47 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 30.39 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 24.23 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 34.74 करोड़ रुपये
10वां दिन: 36 करोड़ रुपये
11वां दिन: 13.85 करोड़ रुपये
12वां दिन: 13 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

रणबीर कपूर वर्सेस रणबीर कपूर
फिल्म एनिमल में जहां रणबीर कपूर के सामने बॉबी देओल विलेन के रोल में थे, तो वहीं फिल्म के सीक्वल एनिमल पार्क में रणबीर कपूर को रणबीर कपूर ही टक्कर देते दिखेंगे। फिल्म के पहले पार्ट के आखिर में सीक्वल का हिंट दिया गया है। जहां दूसरा रणबीर कपूर काफी ज्यादा खूंखार दिख रहा है। एनिमल कई सारे सवालों के साथ दर्शकों को छोड़ जाती है, जिससे एनिमल पार्ट के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता है।

About News Desk (P)

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...