Breaking News

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का एलान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ईदगाह पर करेंगी जलाभिषेक

मथुरा। अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बनी रहने वाली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Mahamandleshwar Himangi Sakhi) ने एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा की शाही ईदगाह का गंगाजल से शुद्धिकरण करने का एलान कर दिया है।

‘अच्छा होगा अगर मणिपुर भी जाएं….’, पीएम मोदी के वायनाड दौरे पर बोले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

बृहस्पतिवार को वृंदावन पहुंचीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सावन मास में हिंदू महासभा की ममता राठौड़ द्वारा तेजो महालय पर गंगाजल से जलाभिषेक कर बहुत ही हिम्मत और पुण्य का कार्य किया है।

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का एलान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ईदगाह पर करेंगी जलाभिषेक

वह स्वयं भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा की शाही ईदगाह पर गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगी। क्योंकि ऐतिहासिक साक्ष्य के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का असल स्थान यही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। वह इसके एएसआई सर्वे की मांग लगातार कर रही हैं। बांग्लादेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों ने गर्त में पहुंचा दिया है, लेकिन भारत प्रेम का देश है। यह भारत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण देकर साबित कर दिया है। महामंडलेश्वर के एलान से पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...