सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स ने जियो कॉइन के नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है। दावा करने वाले कह रहे हैं कि कंपनी ने पॉलिगॉन नेटवर्क पर जियो कॉइन नामक रिवॉर्ड टोकन यानी एक तरह का क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की है। हालांकि, कंपनी के सूत्रों ने इस तरह की किसी भी लॉन्चिंग को गलत बताया है। आइए जानते हैं इस मामले का पूरा सच।
मानक कटौती की सीमा 75 हजार से बढ़ा कर एक लाख किया जाना संभव, नई कर प्रणाली होगी आकर्षक
सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा?
सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के अनुसार, जियो कॉइन को जियो स्फेयर के जरिए इंटरनेट ब्राउज करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह जियो के साथ जुड़ा है। जियोकॉइन की शुरुआत जियो के ब्लॉकचेन और वेब3 पेशकशों को बढ़ावा देने के लिए पॉलिगॉन लैब्स के साथ सहयोग के बाद हुई है।
कंपनी का इन दावों पर क्या रुख है?
इतना बड़ी लॉन्चिंग से पहले कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इस वजह से हमने कंपनी से जुड़े सूत्रों से संपर्क किया। जह हमने उनसे यह सवाल पूछा कि क्या जियो की ओर से जियो कॉइन लॉन्च किया गया तो सूत्र ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है।
क्रिप्टो पर नियामकीय स्थिति क्या है?
भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर कड़े नियम हैं। सरकार इसे वैध नहीं मानती है। क्रिप्टोकरेंसी से हुए लाभ पर संबंधित को 30% कर चुकाना होता है। इसके साथ ही स्रोत पर 1% टीडीएस भी देना होता है। खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस पर सरकार का रुख साफ कर चुकी हैं।