
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को 265 रनों का लक्ष्य डिफेंड करना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। भारत ने आसानी से 48.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। इस बीच मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी दुखी नजर आए। उन्होंने इस हार के लिए अपने गेंदबाज या बल्लेबाज को नहीं बल्कि पिच को जिम्मेदार ठहराया।
कंगारू कप्तान ने मैच हारने के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया। उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की। उनके स्पिनरों ने भी खेल को अंत तक लाने में भूमिका निभाई। शुरुआत में बैटिंग के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, जहां स्ट्राइक रोटेट करने में बल्लेबाजों को दिक्कत आ रही थी। स्मिथ का मानना है कि उनके लिए हर प्लेयर ने आज के मैच में अच्छा काम किया। यह विकेट पूरे मैच के दौरान एक सा ही खेला।
ट्रंप सरकार ने फ्री में काम कर रहे लोगों को भी किया बाहर, चेयरमैन बोले – ‘हैरान हूं
दुबई की पिच को लेकर स्मिथ का बड़ा बयान
स्मिथ ने आगे कहा, इस पिच पर स्पिनरों की गेंद रुककर आ रही थी। यहां थोड़ी बहुत स्पिन मौजूद थी और तेज गेंदबाजों के लिए गेंद स्किड हो रहा था। तेज गेंदबाजों के लिए यह दोहरी गति वाला पिच थ। स्मिथ का मानना है कि उन्हें शायद कुछ और रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने नाजुक मौके पर दो विकेट गंवा दिए। अगर उन्होंने 280 से ज्यादा रन बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला किया था। लेकिन स्मिथ शायद इस पिच को ठीक से पढ़ नहीं पाए और उन्होंने जल्दबाजी में गलत फैसला ले लिया। इसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आसानी से बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को हासिल कर लिया।
स्मिथ ने की गेंदबाजों की तारीफ
अपने गेंदबाजों को लेकर स्मिथ ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम ने हर मौके पर विकेट गंवाया, जिस ढंग से वह एकसाथ आए वो शानदार था। बॉलिंग डिपार्टमेंट ने शानदार काम किया, उनके कुछ बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत ही शानदार खेल दिखाया था। साथ ही में स्मिथ ने भरोसा जताया है कि उनके पास कुछ शानदार क्रिकेटर हैं, जो आने वाले समय में और बड़े और बेहतर होंगे।