Breaking News

एन्टी भू माफिया अभियान : शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा बर्दाश्त- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

मोहनलालगंज के ग्राम मऊ में गोकुल रेजीडेंसी, प्रशा रेजीडेंसी और सिकंदरपुर अमौलिया की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नए बताया है कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज तहसील मोहनलालगंज के ग्राम मऊ में गोकुल रेजीडेंसी, प्रशा रेजीडेंसी और सिकंदरपुर अमौलिया की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी के कहे अनुसार, उक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम मऊ में गोकुल रेजीडेंसी व प्रशा रेजीडेंसी से-

  • गाटा संख्या 1709 रकबा 0.253हे0 लगभग 80 लाख मूल्य की ऊसर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
  • सिकंदरपुर G में गाटा संख्या 118/0.067, 117/0.016, 119/0.160, 123/0.126
    कुल रकबा 0.369 हेक्टेयर भूमि जिसका मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये है उसको अवमुक्त कराया गया।
  • जिलाधिकारी ने बताया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

About reporter

Check Also

पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, अजित पवार बोले- बावजूद इसके मोदी को पीएम बनाना चाह रहे लोग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई कम ...