Breaking News

Anti-Terrorism Day उत्तर पूर्व रेलवे कर्मियों ने अहिंसक जीवन शैली में वफादारी पैदा करने के लिए उठायी ‘आतंकवाद विरोधी’ शपथ

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय एवं अन्य शाखाधिकारी व एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन/एस.सी.एस.टी/ओ.बी.सी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में, शनिवार को, आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। इस मौक़े पर, मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्वाहृन 11.30 बजे आतंकवाद और हिंसक प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।

Anti Terrorism Day : पूर्वोत्तर रेलवे कर्मियों को अहिंसात्मक जीवन शैली में निष्ठा बढ़ाने के लिए आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय एवं अन्य शाखाधिकारी व एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन/एस.सी.एस.टी/ओ.बी.सी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्वेत सवर में शपथ उठायी है कि-

“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का डटकर विरोध करेंगें, जय हिंद”

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...