दुनियाभर में कोरोना वायरस एक तबाही का रूप धारण कर चुका हैं. आपको बता दें कि अब तक कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी अब तक 2 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज भी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से अब लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 85 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन 85 संक्रमित मामलों में 10 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. वहीं अभी 73 लोगों का इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि इसके अलावा 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत कर्नाटक के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई थी. वहीं कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की हुई. कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.