Breaking News

एंटिलिया केस: मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से गाडिय़ों की एंट्री वाला रजिस्टर हुआ गायब

मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से अहम सबूत गायब हो गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गाडिय़ों की एंट्री वाला रजिस्टर गायब हो गया है. इसी रजिस्टर में कमिश्नर ऑफिस में आने वाली हर गाड़ी की एंट्री होती थी. सचिन वाजे भी फरवरी में कई लग्जरी गाडिय़ों में कमिश्नर ऑफिस पहुंचा था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि कमिश्नर ऑफिस ने एटीएस को बताया कि रजिस्टर गायब है.

इसके बाद एटीएस ने भी एनआईए को सौंपी अपनी रिपोर्ट में रजिस्टर को मिसिंग बताया है. हालांकि रजिस्टर मेंटेन करने वाला अधिकारी हर रोज रजिस्टर के पन्नों का ज़ेरॉक्स कर अपने घर ले जाता था, जो बाद में एटीएस को मिला था. लेकिन एटीएस ने उस जानकारी को रिकॉर्ड पर नहीं लिया, क्योंकि उसकी ओरिजिनल कॉपी उन्हें नहीं मिली थी.

ये बात काफी चौंकाने वाली थी कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि फरवरी महीने में कौन कौन सी गाडियां कमिश्नर ऑफिस में आई इसकी एंट्री वाली बुक आखिर कैसे गायब हो सकती है और क्या किसी ने जानबूझकर इसे गायब किया है.

गौरतलब है कि 17 फरवरी को मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियों कार विक्रोली से चोरी हुई थी जिसके बाद वह गाड़ी सचिन वाजे के कहने पर उसकी सोसाइटी में खड़ी की गई जहां पर वो गाड़ी 20 फरवरी तक थी और फिर 21 से 24 तक वह गाड़ी कमिश्नर ऑफिस में खड़ी थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...