Breaking News

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे

Dehradun। देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा (Lacchiwala Toll Plaza) को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस रीजनल राष्ट्रवादी पार्टी (Congress Regional Nationalist Party) और एयरपोर्ट टैक्सी चालक यूनियन (Airport Taxi Drivers Union) ने जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने की मांग को उठाया। उधर, कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए टोल प्लाजा को यहां से हटाया जाना चाहिए।

सामाजिक सद्भाव की मिशाल : ईद की पूर्व संध्या पर मुस्लिम समाज ने किया चेट्टी चंड जुलुस का स्वागत

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे

बता दें कि विगत दिनों अनियंत्रित डंपर ने कार को अपनी चपेट में लेकर टोल प्लाजा के पिलर पर टक्कर मार दी थी। हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा हटाने की मांग शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर संघर्ष का ऐलान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि टोल प्लाजा को जनभावनाओं के अनुरूप स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता हॉस्पिटल में इस विषय पर किया जा रहा है विशेष अध्ययन

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ (Medanta Hospital Lucknow) द्वारा एक विशेष अध्ययन (Special Study) किया जा ...