Breaking News

सरकार के घोषणा पत्र को अमल करना प्राथमिकता : अनूप चंद पांडे

खनऊ। पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता सरकार द्वारा जारी किये गए घोषणा पात्र को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाना है। उन्होंने कहा हमारे पास बहुत अच्छे IAS की टीम है उसका पूरा सहयोग लेते हुए विकास कार्यों को गति दिया जायेगा।

रोजगार के अवसर

नवनियुक्त मुख्य सचिव ने कहा श्री राजीव कुमार ने जिन कामो को शुरू किया है उनको आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। इन्वेस्टर मीट को सरकार का सफल आयोजन बताते हुए उन्होंने कहा इस आयोजन से उत्तर प्रदेश में नए रोजगार के अवसर आए हैं। लोगों को हम और अधिक रोजगार दे सके इसके लिए भी हम लोग लगातार प्रयास करेंगे साथ ही किसानों की आय दोगुनी कैसे की जाये इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा।

गन्ना किसानों का भुगतान

उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। गन्ना किसानों का अधिक से अधिक भुगतान हो और उन्हें उचित मूल्य मिल सके उसका भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ने कहा अधिकारी और कर्मचारियों को एक साथ लेकर चला जाएगा और उनकी जो भी समस्याएं आएगी उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उनका मॉरल हाई रहे इसका भी प्रयास करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...