Breaking News

वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार हेतु वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे उनके अतिरिक्त अन्य शेष समस्त परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन स:शुल्क लिये जायेंगे: डॉ. दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं एवं कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित में एक अहम निर्णय लेते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र, प्रयागराज की वर्ष 2021 की दिनांक 18 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणियों के समस्त छात्रों सहित वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हुये समस्त श्रेणियों के छात्रो की सुविधा के लिये उन्हें एक बार पुनः वर्ष 2022 की परीक्षा में निःशुल्क बैठने का अवसर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की दिनांक 18 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित करायी गयी अंक सुधार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में अंक सुधार हेतु पुनः सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021 की परीक्षा के अंक सुधार हेतु जो परीक्षार्थी, वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनका परीक्षा वर्ष 2021 का माना जायेगा तथा उन्हें उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंकपत्र वर्ष 2021 का ही प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार हेतु वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होगे उनके आवेदन निःशुल्क लिये जायेगें। वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार हेतु वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे उनके अतिरिक्त अन्य शेष समस्त परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन स:शुल्क लिये जायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...