Breaking News

नृत्य प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रा की गोल्डन प्रस्तुति

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-10 की प्रतिभाशाली छात्रा तनिष्क बंसल ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट डांसस्पोर्ट चैम्पियनशिप-2021 के अन्तर्गत 12 से 15 वर्ष आयुवर्ग में सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

प्रतियोगिता का आयोजन डांसस्पोर्ट एसोएिशन आफ लखनऊ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच तनिष्क ने अपनी नृत्य प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी।

आयोजकों ने सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने तनिष्क के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कादीपुर के छात्रों ने लहराया परचम

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल इंटरमीडिएट ...