बिधूना। तहसील क्षेत्र के थाना ऐरवाकटरा पुलिस ने बीती रात्रि अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके ससे पूर्णनिर्मित व अर्धनिर्मित पांच असलहा, पांच करतूस समेत अवैध शस़्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पकड़े गये आरेापियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए चालान किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वांछित, इनामिया, जिला बदर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तो की धर पकड़ अभियान के दौरान बीती रात्रि करब 23ः20 बजे रघुनाथपुर मोड़ के पास आम की बगिया में चल रही अवैध शस्त्ऱ फैक्ट्री को पकड़ने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम रज्जन दिवाकर पुत्र बुलाकीलाल निवासी ऐरवा पछेला व सुखबीर सिंह यादव पुत्र जिलेदार निवासी सबलपुर ऐरवाकटरा बताया है। बताया कि जिनके कब्जे से कई असलहे व कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण समेत अवैध शस्त्र फैक्टरी बरामद की गयी है। बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ये असलहा हुए बरामद – थानाध्यक्ष ने कि पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा चलायी जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 315 बोर के तीन तमंचा, 12 बोर की एक देशी बंदूक, 315 बोर का एक अर्ध निर्मित तमंचा, दो जिंदा व तीन खोखा करतूस के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण समेत शस्त्र बनाने की फैक्ट्री बरामद की गयी है। बताया कि पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर