नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर Arunachal अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। पीएम मोदी ने राजधानी इटानगर में दोर्जी खांडू राज्य सभागार का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सरकार पर निशाना साधा साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
पीएम ने Arunachal प्रदेश में
प्रधानमंत्री ने Arunachal प्रदेश में कहा कि देश में बहुत पैसा है लेकिन बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या? हमारे देश में पहले ऐसा ही चला है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए और इसलिए हम देश में अलग-अलग राज्यों में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यों जब कोई अपने घरेलू माहौल में पढ़ता है तो उसे वहां की बीमारियों और परिस्थितयों का बेहतर अनुभव होता है।
मोरारजी देसाई पहले ऐसे प्रधानमंत्री
पीएम ने आगे कहा कि मोरारजी देसाई पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल बैठक में हिस्सा लिया था, उसके बाद जितने भी पीएम आए वो काफी व्यस्त थे और उनके पास वक्त नहीं था। लेकिन मैं यहां आपके लिए आया हूं। प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद त्रिपुरा रवाना होंगे। यहां वो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि त्रिपुरा की सत्ता को हासिल करने के लिए भाजपा मोदी मैजिक की रणनीति के तहत काम कर रही है और इस मकसद से ही पीएम मोदी यहां दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने त्रिपुरा की माणिक सरकार की अगुवाई वाली वामपंथी सरकार को चुनावी अखाड़े में पटखनी देने के लिए अपना आखिरी दांव चला है। इसी के तहत पीएम त्रिपुरा पहुंचेंगे।