केजरीवाल सरकार ने यूटर्न लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 13 से 17 नवंबर के बीच प्रस्तावित सम-विषम योजना वापस ले ली है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य को मिलने वाली छूट एनजीटी द्वारा वापस लिए जाने के मद्देनजर सम-विषम योजना वापस ले ली गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में अपील दायर करेगी कि महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट बरकरार रखी जाये।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने आज मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस योजना के तहत सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट होगी। उसने दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं, वीवीआईपी और दोपहिया वाहनों को दी गयी छूट को रद्द कर दिया था।
एनजीटी के आदेश से दिल्ली सरकार सकते में आ गयी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन योजना लागू करने से जुड़ी एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलायी जिसमें निर्णय लिया गया कि फिलहाल इस योजना पर कार्यान्वयन टाला जाये और सोमवार को एनजीटी से शर्तों में ढील देने का आग्रह किया जाये।
Tags Kejriwal Government National Capital National Green Tribunal NGT Uturn
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...