Breaking News

केजरीवाल सरकार का यूटर्न

केजरीवाल सरकार ने यूटर्न लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 13 से 17 नवंबर के बीच प्रस्तावित सम-विषम योजना वापस ले ली है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य को मिलने वाली छूट एनजीटी द्वारा वापस लिए जाने के मद्देनजर सम-विषम योजना वापस ले ली गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में अपील दायर करेगी कि महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट बरकरार रखी जाये।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी ने आज मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस योजना के तहत सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट होगी। उसने दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं, वीवीआईपी और दोपहिया वाहनों को दी गयी छूट को रद्द कर दिया था।
एनजीटी के आदेश से दिल्ली सरकार सकते में आ गयी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन योजना लागू करने से जुड़ी एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलायी जिसमें निर्णय लिया गया कि फिलहाल इस योजना पर कार्यान्वयन टाला जाये और सोमवार को एनजीटी से शर्तों में ढील देने का आग्रह किया जाये।

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...