Breaking News

भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने किया ये ट्वीट

अयोध्या में भूमि पूजन से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद पर ट्वीट किया है. ओवैसी ने बाबरी जिंदा है हैशटैग के साथ ट्वीट किया. बता दें कि हैदराबाद सांसद ओवैसी ने राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर एतराज जताया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह. एआईएमआईएम नेता ने हैशटैग बाबरी जिंदा है के साथ इस ट्वीट को शेयर किया. बताते चलें कि ओवैसी ने पीएम मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह संविधान सम्मत नहीं होगा.

इस बीच ओवैसी के ट्वीट के बाद ट्विटर पर भी तेजी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने उन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, भारतीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आप सम्मान नहीं कर रहे हैं. इससे साबित होता है कि आपके खून और धर्म में दूसरे लोगों के हक पर जबरदस्ती दावा और अनादर करना रचा-बसा है. यही काम आपके बाबर ने किया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सुप्रीम कोर्ट असंवेदनशील जजों की सिर्फ़ निंदा न करे, उनके खिलाफ़ कार्यवाई भी करे : शाहनवाज़ आलम

यूपी में रेप पीड़िताओं का न्यायालय पर से खत्म होता जा रहा है भरोसा नयी ...