Breaking News

सोना 55 हजारी और चांदी 73 हजार के पार पहुंची

आज सोना 55 हजारी स्तर को पार कर गया. 5 अगस्त डिलिवरी वाले गोल्ड की कीमत 54064 रुपये है जिसकी ट्रेडिंग बंद हो चुकी है. MCX पर आज सुबह अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 54777 पर खुला. मंगलवार को यह 54551 के स्तर पर बंद हुआ था. सुबह 10.30 बजे यह 305 रुपये की तेजी के साथ 54856 पर ट्रेड कर रहा है. अभी तक का उच्चतम स्तर 54859 है.

दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड MCX पर सुबह 10.30 बजे 259 रुपये की तेजी के साथ 54990 पर ट्रेड कर रहा है. आज सुबह यह 54924 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को यह 54731 के स्तर पर बंद हुआ था. डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान यह 55016 के उच्चतम स्तर को छुआ है.

चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है. 4 सितंबर को डिलिवरी वाली चांदी 270 रुपये की तेजी के साथ 70067 पर, दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 274 रुपये की तेजी के साथ 71825 पर ट्रेड कर रही है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 70223 के स्तर को और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 71999 के स्तर को छू चुकी है. मार्च 2021 डिलिवरी वाली चांदी 1669 रुपये की तेजी के साथ 73413 के स्तर पर पहुंच चुकी है. आज सुबह यह 73413 के स्तर पर खुली और कारोबार के दौरान 73413 के स्तर तक पहुंची.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...