गाजियाबाद। एनआईए व एटीएस की टीम पर गाजियाबाद के भोजपुर थाना के नहाली गांव में दबिश देने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। दरअसल दबिश देने गई टीम ने अचानक संदिग्ध मलूक नामक व्यक्ति को पकड़ने के लिए उसके घर में घुस गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि टीम के पांच व्यक्ति वर्दी में थे और बाकी के लोग सादे कपड़ों में थे। टीम के साथ पहुंचे लोगों ने महिलाओं से अभद्रता की और पुरूषों पर विरोध के दौरान गोली बारी भी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लगा कि बदमशों ने उन पर हमला कर दिया है। जिससे ग्रामीणों ने भी बचाव के रूप में उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दोनों पक्षों से चली गोली बारी में कई जख्मी हो गये।
Tags ats Attack Badge Bullet Dabish Entry Firing home Insecurity NIA Rescue Rural Stoneware Suspect Team women Wounded
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...