आगरा। खंदारी कैंपस में एससी (SC) आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया (Ramshankar Katheria) के बेटे को क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में बैट और स्टंप से पीटा गया। सुरक्षाकर्मियों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है।
मैदान में खड़े सतीश, गौरव और 3 अज्ञात ने
जानकारी के मुताबिक एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का आवास खंदारी कैंपस में है। उनका बेटा गोलू उर्फ दिव्यांश सोमवार को शाम 5:30 बजे अपने मित्रों के साथ कैंपस मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक उसकी गेंद मैदान में खड़े सतीश, गौरव शर्मा और तीन अज्ञात युवकों के पास चली गई।
इससे नाराज तीनों युवकों ने जातिसूचक शब्द बोलते हुए गालीगलौज शुरू कर दिया और उससे बल्ला छीन लिया। इसके आरोपियों ने स्टंप उखाड़कर गोलू को बल्ले और स्टंप से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर आयोग अध्यक्ष के आवास से सुरक्षाकर्मी और परिजन मैदान में पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने भाग रहे आरोपियों में एक सतीश को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले।