औरैया। जिले में शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर, बिधूना ब्लाक के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) व खंड विकास अधिकारी समेत 254 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1063 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि सदर उपजिलाधिकारी, जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये बिधूना ब्लाक के आरओ/ सिंचाई विभाग के अवर अभियंता व बिधूना के खंड विकास अधिकारी समेत आज फिर से 254 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1063 हो गई है। बताया कि आज 48 मरीज ठीक भी हुए हैं जो होम आइसोलेशन में थे।
उन्होंने बताया कि आज 1587 लोगों के सैंम्पल लिए गये हैं। बताया कि अब तक कुल 145761 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 142019 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1134 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 4848 मरीजों में 3734 ठीक हो चुके हैं। जबकि 51 मरीजों की दु:खद मृत्यु हो चुकी है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर