औरैया। जिले में पंचायत चुनाव में किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने शनिवार को पांच अपराधियों को जिला बदर करने के साथ पांच अपराधियों के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे अन्य अपराधियों में डर का माहौल बन गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से जिले में लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था कायम है।
औरैया: रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन पर 250 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
उन्होंने आज गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए किशन दुबे निवासी मोहल्ला तिवारियान थाना फफूंद, अभिषेक उर्फ शिवम निवासी लछियामऊ थाना दिबियापुर, मुलायम सिंह उर्फ योगेश कुमार निवासी कैथा का पुर्वा थाना दिबियापुर, शिवकांत निवासी सहायल रोड दिबियापुर थाना दिबियापुर, ज्ञान सिंह निवासी पीपरपुर थाना फफूंद को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिया है।
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पांच अपराधियों के छह शस्त्र लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिनमें महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला रानानगर कस्बा दिबियापुर की रिवाल्वर, चरन सिंह पूर्व तैनाती पुलिस कार्यालय ककोर मुख्यालय की डीबीबीएल गन एवं राइफल, गुलाब सिंह निवासी टड़वा विकू थाना अजीतमल की डीबीबीएल गन, आनंद कुमार निवासी नगला टड़वा विकू थाना अजीतमल की रिवाल्वर, राजेश सिंह राणा निवासी निवादा सिंघा थाना बेला की राइफल का शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर